पति और पत्नी के बीच का रिश्ता प्यार और विश्वास का रिश्ता होता है, क्युकी साथ में रहकर उन्हें दुःख और सुख दोनों का भागीदार बनना होता है। इसलिए पति और पत्नी के इस दांपत्य जीवन को बहुत ही संभाल कर रखा जाता है, पर पति और पत्नी के रिश्तो में खटास आने से दरार पड़ जाती है। कभी-कभी तो बात इतनी बढ़ जाती है की घर टूटने की कगार तक बात पहुँच जाती है, इसलिए यह जरुरी है की दांपत्य जीवन में एक दुसरे के प्रति प्यार बनाये रखना जरुरी होता है जानते है पति और पत्नी के बीच प्यार बढाने के उपाय (Tips for Healthy Relationship) –
भरोसा करे –
भरोसा किसी भी रिश्ते की जान होती है, और अगर भरोसा ही नहीं हो तो कोई भी रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकता । इसलिए पति और पत्नी को एक दुसरे के प्रति भरोसा रखना चाहिए, इससे कभी भी दोनों में ग़लतफ़हमी पैदा होगी और प्यार हमेशा बना रहेगा । एक – दुसरे के उपर भरोसा करने से दोनों का रिश्ता और ज्यादा मजबूत होगा और जीवन में आप आसानी से आगे बढ़ पाएंगे ।
छोटी – छोटी बाते शेयर करे –
पति और पत्नी को कभी भी एक दुसरे से कोई बात नहीं छुपानी चाहिए, क्युकी बातो को आपस में शेयर करने से उसका तुरंत ही समाधान निकल जाता है । अपने पति या पत्नी से अपनी हर एक परेशानी, दुःख और तकलीफ शेयर कीजिये इससे आप दोनों एक दुसरे के करीब आएँगे और आपका प्यार भी बढेगा। Tips for Healthy Relationship
Also Read – Importance of Family | बच्चों के लिए बहुत जरुरी है दादा-दादी की संगती व साथ
पसंद का ध्यान रखे –
पति और पत्नी दोनों को एक दुसरे की पसंद का पूरा ध्यान रखना चाहिए आपके पति को क्या अच्छा लगता है और क्या नहीं इस बात का आपको पता होना चाहिए । और जब भी आप वक़्त बेवक्त अपने पार्टनर को अच्छा खाना बनाकर देंगी तो उनकी ख़ुशी दोगुनु हो जाएगी ।
सरप्राइज दे –
जब आपके पार्टनर ने आपसे बिलकुल भी उम्मीद नहीं रखी हो, उस वक़्त उनको सरप्राइज देकर आप उनका दिल जीत सकते है इससे एक दुसरे के प्रति प्यार बढेगा ।
पार्टनर के साथ समय बिताए –
अक्सर महिलाओं को यह शिकायत होती है की उनके पति के पास उनके लिए टाइम नहीं रहता है इस छोटी सी बात को लेकर आप दोनों में बहस भी होती होगी । इसलिए अपना वक़्त सोशल नेटवर्किंग साईट पर बिताने की बजाय अपने पार्टनर के साथ समय बीताए इससे आपका रिश्ता तो मजबूत होगा ही आप दोनों में प्यार भी बढेगा ।
गुस्सा आने पर शांत रहे –
अगर आपके पार्टनर को गुस्सा आ रहा हो तो उस वक़्त आप भी गुस्सा मत होइए आप उनकी बातो को ध्यान से सुनिए की वो किस वजह से गुस्सा है, अगर आप धैर्य रखेंगी तो आपके पार्टनर का गुस्सा जल्द ही शांत हो जाएगा।
दोनों मिलकर निर्णय ले –
आप जो भी निर्णय ले चाहे वह छोटा हो या बड़ा दोनों मिलकर निर्णय लीजिये । इससे आप दोनों को को अपनी अहमियत घर में कम दिखने लगती है । इसलिए कोई भी निर्णय लेते वक़्त अपनी पत्नी से उनकी राय जरूर पूछिए इससे पत्नी को अच्छा लगेगा और आप दोनों में प्यार भी बना रहेगा ।
आपने जाना –
Tips for Healthy Relationship में आपने जाना की कैसे आप अपने पार्टनर से अपने रिश्ते को मजबूत बनाये रख सकते है इन tips तो फॉलो करे आप पाएँगे की आपका रिश्ता पहले से कई बेहतर हो चूका है जिससे आपका आपसी प्रेम बढेगा न की दिन-ब-दिन कम होगा